शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

गठरी  : स्त्री० [हिं० गट्ठर का स्त्री० और अल्पा०] १. किसी वस्तु या वस्तुओं को कपड़े से चारों ओर लपेटकर गाँठ बाँधने पर बननेवाला रूप। छोटा गट्ठर। मुहावरा–गठरी बाँधना= (असबाब बाँधकर) यात्री की तैयारी करना। (किसी को) गठरी कर देना-मार पीटकर या बाँधकर बेकाम कर देना। २. लाक्षणिक अर्थ में, कमाई या पूँजी। धन। जैसे–घबराओ मत, उस बुढिया की गठरी तुम्हीं को मिलेगी।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ